Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

Featured Posts

Sunday, June 24, 2012

बर्थडे पार्टी के नाम पर होती है रेव पार्टी

हैदराबाद: आजकल बर्थडे पार्टी के नाम से रेव पार्टी का मामला बहुत बढ़ गया है। मुंबई की रेव पार्टी का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि हैदराबाद की एक रेव पार्टी का एक मामला सामने आया है। शहर के हयातनगर में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक रेव पार्टी पर छापा, जहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे।


इसमें 15 कॉल गल्र्स भी थीं, जिन्हें देश के कई शहरों से बुलाया गया था। पुलिस ने पार्टी में शामिल 15 लोगों के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वहां से अश्लील सीडी, ड्रग्स, शराब और कॉन्डम भी बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बड़े कारोबारियों और नौकरशाहों के बच्चे शामिल हैं। आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिला पुलिस ने हयातनगर के पिगलीपुरम स्थित एक रिजॉर्ट पर छापा मारा। पुलिस के मुताबिक, रिजॉर्ट में रेव पार्टी का आयोजन नारायण रेड्डी (32) नाम के शख्स के बर्थडे पर आयोजित की गई थी।

Saturday, June 23, 2012

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एल.पी.जी. पोर्टल

रसोई गैस उपभोक्ताओं को सार्वजनिक जवाबदेही प्रणाली के माध्यम से समर्थ बनाने के लिए तेल विपणन कंपनियों ने एक पोर्टल की शुरूआत की। पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रैड्डी ने आज इस पोर्टल का शुभारंभ किया। पोर्टल के जरिए उपभोक्ता को गैस बुक कराने से लेकर उसकी डिलीवरी तक की पूरी जानकारी मिल सकेगी और एजैंसियों द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी को रोकने, उपयोग की व्यक्तिगत प्रणाली, सर्वाधिक खपत वाले उपभोक्ता, उपलब्ध अनुदान, अन्य उपभोक्ताओं की डिलीवरी की तिथियों आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह जानकारी उपभोक्ता पैट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की आधिकारिक वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यडाटपैट्रोलियमडाटएनओसीडाटइन के अलावा तीनों तेल कंपनियों की वैबसाइट से कर सकता है।

Friday, June 22, 2012

नेता और मंत्री उठाते है एल.पी.जी. सब्सिडी का मजा

नई दिल्ली : देश की आधी कमाई तो नेताओं के नखरों पर ही खर्च हो जाती है। आपको यह जान कर बहुत हैरानी होगी कि रेड्डी के निवास पर महीने में दो से अधिक यानी साल के दौरान कुल 26 सिलेंडरों की खपत हुई है। दिल्ली में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के निवास पर 31 मई तक 1 वर्ष की अवधि में 171 एल.पी.जी. सिलेंडरों का इस्तेमाल हुआ है। वहीं विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर के निवास पर इस दौरान 161 सिलेंडरों की खपत हुई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के मथुरा लाइन निवास पर 83 गैस सिलेंडरों की खपत हुई,जबकि भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने के निवास पर 80 तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एस गिल ने 79 सिलेंडरों का इस्तेमाल किया। उद्योगपति नवीन जिंदल के निवास पर साल के दौरान 369 गैस सिलेंडरों भेजे गए। भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा साल भर में 63 सिलेंडरों का इस्तेमाल किया गया।

Tuesday, June 19, 2012

नीतीश के बयान पर सत्तारुढ गठबंधन में खलबली

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सेकुलर छवि के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की शर्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से रखे जाने के मुद्दे पर आज सत्तारुढ राजग के दोनों घटकों भाजपा तथा जदयू में खलबली मची रही. मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में भाजपा के एक मंत्री ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार कर दिया. नीतीश ने धर्मनिरपेक्ष छवि के व्यक्ति को 2014 के लोकसभा चुनावों में राजग का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर एक अंग्रेजी समाचार के पत्र साथ इंटरव्यू में जो शर्त रखी उसे लेकर जदयू और भगवा पार्टी दोनों खेमों में बयानबाजी हुई. संकेत के तौर पर ही बातें कही गई. नीतीश के इस बयान से गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी नरेंद्र के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने के भाजपा के अभियान को झटका लगा है. इस बयान से आहत भाजपा के एक मंत्री गिरिराज सिंह ने एक प्रकार से नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वह नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ छदम धर्मनिरपेक्षवादी लोग इस प्रकार की बात कर रहे हैं. वे अपनी सहूलियत के अनुसार सेकुलरिज्म की बात कहते हैं. हालांकि गिरिराज ने खुलकर नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बातों का संकेत मुख्यमंत्री की ओर ही था. स्वयं नीतीश कुमार ने अपनी बात पर एक प्रकार से कायम रहते हुए शाम में संवाददाताओं से कहा कि गोल्डेन वर्डस आर नाट रिपिटेड. नीतीश कुमार ने बीते दिनों जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में भी कथित तौर पर सेकुलर छवि के व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जोरदार ढंग से वकालत की थी. नीतीश का कहना था कि जो बात निकल गयी सो निकल गयी. इसका समर्थन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने भी किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर आक्रामक नहीं दिखे. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सेकुलर छवि की बात कहते हुए मोदी नरेंद्र या किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है. इसलिए मैं नाम लेकर टिप्पणी नहीं करुंगा. उन्होंने कहा कि राजग का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह उदारवादी छवि का हो और समाज में सभी की स्वीकार्यता वाला होना चाहिए.

Sunday, June 10, 2012

जकरबर्ग को जोर का झटका

सोशल नेटवर्किन्ग वेबसाइट फेसबुक के शेयर प्राइस में आई भारी गिरावट ने 28 वर्षीय मार्क जकरबर्ग की निजी संपत्ति पर भी खासा असर डाला है। महज तीन हफ्तों के भीतर जकरबर्ग की मिल्कियत में 4 अरब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।




स्टॉक एक्सचेंजों के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीते 18 मई को फेसबुक के शेयर सूचीबद्ध हुए थे और उसी दिन जकरबर्ग की प्रॉपर्टी 15 अरब 50 करोड़ डॉलर से 11 अरब डॉलर पर आ गई थी। उसकी वजह थी निवेशकों का बाजार में फेसबुक की संभावनाओं को लेकर चिंतित होना। तीन हफ्ते के अंदर कंपनी के शेयर की वैल्यू में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में पहले दिन जिस शेयर की कीमत 38 डॉलर थी, वह बीते शुक्रवार को 27.10 डॉलर पर आ गया था। 38 डॉलर की वैल्यू पर जकरबर्ग के 40 करोड़ 80 लाख शेयरों की कीमत 15 अरब 50 करोड़ डॉलर आंकी गई थी।